हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- प्रदेश कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने पूर्व विधायक रजिंद्र राणा द्वारा प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री के विषय में की जा रही बयानबाज़ी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मीडिया को जारी एक ब्यान में कहा कि रजिंद्र राणा नेगेटिव और ओवर पॉलिटिक्स करते हैं और अपनी अति महत्वाकांक्षी राजनीतिक इच्छाओं के चलते ही वह कभी एक जगह ठहर नहीं पाते भाजपा से निर्दलीय निर्दलीय से कांग्रेस और फिर कांग्रेस से भाजपा का उनका राजनीतिक सफर यही साबित करता है।
राणा दूसरों का रास्ता रोकते रोकते अपना रास्ता भटक जाते हैं।कौशल ने कहा कि रजिंद्र राणा को न तो भाजपा का नेतृत्व अपना रहा है और न ही भाजपा कार्यकर्ता उन्हें पचा पा रहे हैं इसलिए वह भाजपा में अपना स्थान बनाने की मंशा से कांग्रेस और कांग्रेस के नेताओं के विरुद्ध लगातार बयानबाज़ी कर रहे हैं।
विकास कार्यों को लेकर राणा की चिंता वास्तव में दिखावटी है क्योंकि यदि उन्हें हमीरपुर ज़िला के विकास की चिंता होती तो वह ज़िले से संबंधित दो दो मुख्यमंत्रियों के खिलाफ़ साजिशें करने की बजाए उनके साथ तालमेल स्थापित कर ज़िले को आगे ले जाने की राजनीति करते।कांग्रेस के विधायकों के भाजपा के संपर्क में होने के उनके दावे पर भी व्यंग्य करते हुए कौशल ने कहा कि छः विधायक पहले ही उनकी राजनीतिक महत्वाकांक्षा और उकसाबे की वजह से अपने राजनीतिक कैरियर की अग्निकुंड में आहुति दे कर घर बैठ चुके हैं और अब कोई विधायक भाजपा के झांसे में आकर राजनीतिक आत्महत्या करने की भूल नहीं करेगा।