Search
Close this search box.

राधा कृष्ण की वेशभूषा में पहुंचे नन्हे- मुन्ने बच्चे :ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल 

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-  ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल, हमीरपुर में जन्माष्टमी का उत्सव मनाया गया। जन्माष्टमी का पर्व हर साल बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। यह त्योहार भगवान श्री कृष्ण के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर नन्हे- मुन्ने बच्चे राधा -कृष्ण और गोपियों की वेशभूषा में बहुत ही लुभावने लग रहे थे।

कोई कृष्ण बनकर आया तो कोई राधा। बच्चे कृष्ण और राधा की भूमिका में बहुत ही प्यारे लग रहे थे। बच्चों ने श्री कृष्ण से संबंधित गानों पर नृत्य कर माहौल कृष्णमय कर दिया। बच्चों के द्वारा श्री कृष्ण को झूला झुलाया गया । सभी छात्रों को प्रसाद के रूप में हलवा बांटा गया और सबने इस प्रसाद का बहुत आनंद लिया।
स्कूल प्रबंधक कुलबीर सिंह ने सभी बच्चों को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की और प्रिंसिपल डायरेक्टर सीए पूजा मिन्हास ने बताया कि ऐसे उत्सव न केवल बच्चों में नई ऊर्जा और स्फूर्ति प्रदान करते हैं बल्कि उन्हें अपनी संस्कृति से भी जोड़कर रखते हैं। इसलिए हमें चाहिए कि बच्चों को हर उत्सव के ऐतिहासिक महत्व को बताएं और उनके माध्यम से अपनी संस्कृति को कायम रखें।