हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ : – भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष देशराज शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि पिछले कल यानी 2 सितंबर से भारतीय जनता पार्टी देश भर में अपना सदस्यता अभियान शुरू किया है। देशराज शर्मा ने कहा कि इस अभियान की शुरुआत भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने प्रथम सदस्य बनाकर अभियान की शुरुआत की।
जिला अध्यक्ष ने कहा प्रदेश में भी इस अभियान की शुरुआत 3 सितंबर से शुरू हुई है। इसीलिए भारतीय जनता पार्टी जिला के सदस्यता अभियान की शुरुआत 4 तारीख से समीरपुर से शुरू करने जा रही है
पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर एक दिवसीय प्रवास पर 4 सितम्बर को हमीरपुर होंगे । अनुराग ठाकुर सर्वप्रथम प्रातः 10 बजे समीरपुर में ज़िला स्तरीय भाजपा सदस्यता अभियान कार्यक्रम में सदस्यता ग्रहण कर इस अभियान का शुभारंभ करेंगे।
जिला अध्यक्ष ने कहा कि इस कार्यक्रम के तुरंत बाद प्रातः 11.30 बजे भोरंज विधानसभा के भरेड़ी में कार्यकर्ता बैठक करेंगे। इसके बाद अनुराग सिंह ठाकुर दोपहर 3 बजे टौणी देवी में कार्यकर्ता बैठक करेंगे।
जिला अध्यक्ष ने बताया कि इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के सभी पदाधिकारी प्रमुख कार्यकर्ता इन कार्यक्रमों में मौजूद रहेंगे।
Post Views: 162