हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जिला हमीरपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण चौधरी के आदेशानुसार (आर. के जी. एम .सी ) राधा कृष्णन गवरमेंट मेडिकल कालेज जिला हमीरपुर में नेत्रदान राष्ट्रीय पखवाड़े का आयोजन किया गया lजिसकी अध्यक्षता कालेज विभाग के प्रमुख डा. अभिलाष सूद द्वारा की गई l
इस अवसर पर कालेज के प्रशिक्षुओं द्वारा नाटकों के माध्यम से नेत्रदान की जानकारी प्रदान की गई और बताया की नेत्रदान महादान का महत्व अनमोल है यह दान अंधे और दृष्टिहीन व्यक्तियों को नई उम्मीद और नया जीवन देता है l
इस अवसर पर राधा कृष्णन गवरमेंट मेडिकल कालेज के डा. अनिल वर्मा, डा. श्रुति, डा. सीमा, स्वास्थ्य शिक्षक यशपाल शर्मा, बी० सी० सी०समन्यक सलोचना उपस्थित रहे l
Post Views: 175