*प्रेस विज्ञप्ति*
*अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ईकाई शिमला*
*
**
*Sfi के गुंडों को विश्वविद्यालय से निष्काशित करने की उठी मांग*
*दिनाक: 7/09/2024*
___________________________________
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई मंत्री अविनाश ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पीछले 76 वर्षों से छात्र हितों की रक्षा के लिए आवाज बुलंद करती आई है। परिषद हमेशा से विश्विद्यालयों में पढ़ाई का माहौल बनाने के लिए प्रयास रत रहती है।
विश्वविद्यालय में फिर एक दफा हवा में लहराते दिखे द्राहट: अभाविप
लेकिन आज सुबह चौक पर एक घटना सामने आती है।
हम देखते हर दिन की तरह सुबह चौक पर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता नियमित रूप से चौक पर छात्रों का अभिनंदन करने के लिए खड़े थे उस समय कुछ SFI के लोगों द्वारा विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ जानबूझकर धक्का मुखी करना वह साथ ही विद्यार्थी परिषद की छात्राओं के साथ गाली गलौज करते है।
जब विधार्थी के कार्यकर्ता उन्हे रोकते है तो SFI के लोग हाथापाई पर उतर आते है, इसमे विधार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को काफी चोटे आती है,
विश्वविद्यालय मे हिसंक् माहौल को देखते हुए इसके बाद विश्वविद्यालय मे अतिरिक्त सुरक्षा बल को बुलाया जाता है, जब विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता करता स्वामी विवेकानंद भवन के बाहर खड़े थे, उस समय दो छात्र कार्यकर्ता एवम 1 छात्रा कार्यकर्ता पिंक पेटल से स्वामी विवेकानंद भवन की तरफ आ रहे थे उसी समय SFI के कुछ लोगो द्वारा द्राहट के साथ विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं पर हमला किया जाता है।
यह वही छात्र संगठन है जिसके कुछ समय पहले विश्वविद्यालय से तकरीबन आठ कार्यकर्ता निष्कासित किए गए थे आज की घटना में भी वही दराट के साथ विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं पर हमला करते हुए नजर आते हैं,
अविनाश ने बयान जारी करते हुए बताया की बीते वर्ष नंबर माह में विश्वविद्यालय एक छात्र को बेरहमी से मारा उस छात्र को तेजधार हथियारों और द्राह्ट से बेरहमी से तब तक मारा गया जब तक छात्र अपंग नहीं होता उसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा इन गुंडों को निष्काशित किया जाता है लेकिन अब एक बार फिर से वही sfi के गुंडे विश्वविद्यालय में शरेआम हवा में द्राहट लहराते हुए नजर आए परिषद विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग करती है की इन सभी गुंडों को प्रशासन द्वारा तुरंत प्रभाव से उच्चित कार्यवाही करके पुनःनिष्काशित किया जाए।