हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर “सेवा पखवाड़े” के तहत जिला हमीरपुर के सदर विधानसभा हमीरपुर व बड़सर विधानसभा क्षेत्र मे पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं साँसद अनुराग ठाकुर के मार्गदर्शन मे संचालित साँसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा टीम ने स्वास्थ्य जांच करते हुए अपनी सेवाएं प्रदान की ।
बड़सर व हमीरपुर मे जांचा 126 लोगों का स्वास्थ्य
हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के गांधी चौक हमीरपुर मे साँसद मोबाईल स्वास्थ्य सेवा टीम (सावी,मनीषा ,नवीन) ने डॉ पंकज के नेतृत्व मे भाजयुमो द्वारा आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर मे लोगों के स्वास्थ्य की नि:शुल्क सामान्य स्वास्थ्य जांच की एवं रक्त की भी जांच की गई |
मरीजों को उचित उपचार एवं निशुल्क दवाईओ का वितरण भी टीम द्वारा किया गया । बड़सर विधानसभा क्षेत्र मे यह स्वास्थ्य जांच शिविर ग्राम पंचायत जमली गाँव जांगली मे डॉ अंजू के नेतृत्व मे लगाया गया ।
सेवा पखवाड़े के तहत अस्पताल सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा ने हमीरपुर व बड़सर विधानसभा क्षेत्र मे 126 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की । स्वास्थ्य जांच के दौरान 22 मरीज जोड़ों के दर्द से जबकि 21 मरीज उच्च रक्तचाप, 9 मरीज मधुमेह, एवं 73 लोग अन्य विभिन बीमारियों से ग्रसित पाए गए ।
भाजपा जिला अध्यक्ष देशराज शर्मा ने देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिवस की बधाई देते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य व दीर्घायु जीवन की कामना करते हुए बताया की प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र अनुराग सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन एवं सहयोग से अस्पताल – सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की विभिन्न टीमें (17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024) तक हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन करेगी ।
हमीरपुर सदर के गांधी चौक मे आयोजित स्वास्थ्य शिविर में हमीरपुर सदर के विधायक आशीष शर्मा ने भी स्वास्थ्य जांच करवाई ।
इस इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष बंदना योगी,भाजपा प्रदेश सचिव नरेंद्र अत्री, लोकसभा के विस्तारक अमित कुमार, सदर विधायक आशीष शर्मा, पूर्व विधायक कमलेश कुमारी, विजय अग्निहोत्री,भाजपा जिला महामंत्री अजय रिंटू, हरीश शर्मा, होशियार सिंह एवं मीडिया प्रभारी विकास शर्मा सहित भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी विशेष रूप मे मौजूद रहे।
युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष कपिल शामा ने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर जी के सौजन्य से चलाई जा रही सांसद मोबाईल स्वास्थ्य सेवा गत 6 वर्षों से निशुल्क स्वास्थ्य जांच सुविधा उपलब्ध करवाकर जनता के करोड़ों रुपयों की बचत करवा चुकी है। युवा मोर्चा महामंत्री रोबिन डटवालिया,प्रगुण गौतम, मंडल अध्यक्ष दीक्षित गौतम, तेन सिंह, व युवा मोर्चा जिला के पदाधिकारी एवम् मंडलों के अध्यक्ष एवं महामंत्री मौजूद रहे।