कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी का जिला सम्मेलन हुआ संपन्न

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-    भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी का जिला सम्मेलन ज्योति बसु भवन में संपन्न हुआ l सम्मेलन की शुरुआत में पार्टी का झंडा पार्टी के बरिष्ठ नेता प्रताप राणा ने फहराकर की l उसके बाद शहीदों की याद  में शहीद वेदी पर फूल अर्पित किए गए l
सम्मेलन ने पार्टी महासचिव सीताराम येचुरी को श्रद्धांजलि अर्पित की lसम्मेलन का उद्घाटन पार्टी राज्य सचिव डॉ ओंकार शाद ने किया l पार्टी  जिला सचिव जोगिंदर कुमार ने  पार्टी की रिपोर्ट सम्मेलन के समक्ष रखी l
सम्मेलन में बड़ती मंहगाई के खिलाफ ,ज़न विरोधी तीन आपराधिक कानूनों के नए संस्करण के विरोध में, व साम्प्रदायिकता के खिलाफ प्रस्ताव पास किए गए l चर्चा के उपरांत रिपोर्ट को पारित किया गया l सम्मेलन में 11 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया l
प्रताप राणा को पार्टी का  सचिव चुना गया l कमेटी में  प्रताप राणा, जोगिंदर कुमार, रंजन शर्मा, जितेंद्र धीमान, कुलदीप, अश्विनी, संतोष कुमार, सुरेश राठौर, धर्म सिंह, हरनाम सिंह वर्मा, कपिल भारद्वाज चुना गया l