हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं साँसद हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र अनुराग ठाकुर के मार्गदर्शन मे प्रयास संस्था द्वारा संचालित अस्पताल – साँसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की हमीरपुर व सुजानपुर टीम ने जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाए उपलब्ध करवाते हुए हमीरपुर विधानसभा के ग्राम पंचायत जंगल रोपा व सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कोट के गाँव ठाना मे निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया ।
82 लोगों की रक्तजांच करते हुए निशुल्क दवाईयों का किया वितरण
जंगल रोपा ग्राम पंचायत मे साँसद मोबाईल स्वास्थ्य सेवा टीम फर्मासिस्ट सावी, लैब टेक्निशन मनीषा, पायलट नवीन ने डॉ पंकज के नेतृत्व मे व सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कोट, गाँव ठाना मे स्टाफ नर्स पूजा, लैब टेक्निशन प्रवीण, पायलट रजनीश ने डॉ शिवानी चौहान के नेतृत्व मे लोगों के स्वास्थ्य की नि:शुल्क सामान्य स्वास्थ्य जांच की एवं रक्त जांच की ।
स्वास्थ्य जांच शिविर मे लोगों की स्वास्थ्य जांच की एवं अच्छे स्वास्थ्य, संतुलित आहार, अच्छी दिनचर्या के प्रति जागरूक किया| इस स्वास्थ्य शिविर के दौरान लोगों की निःशुल्क ब्लड ग्रुप एवं रक्त जांच भी की गई । मरीजों को निशुल्क उपचार सलाह, एवं दवाईयों का वितरण भी किया गया |
अस्पताल सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा ने हमीरपुर व सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र मे 189 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की व 82 लोगों की रक्त जांच भी की । स्वास्थ्य जांच के दौरान 54 मरीज जोड़ों के दर्द से जबकि 20 मरीज उच्च रक्तचाप, 14 मरीज मधुमेह, एवं 101 मरीज अन्य विभिन बीमारियों से ग्रसित पाए गए ।