गांव भगेटू में शहीद भगत सिंह की 117वीं जयंती मनाई गई

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-  हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत भगेटू के गांव भगेटू में आज शहीद भगत सिंह की 117वीं जयंती बड़े ही उल्लास और सम्मान के साथ मनाई गई। इस विशेष अवसर पर हिमाचल प्रदेश व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के संयोजक व डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर राजन कुमार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए शहीद भगत सिंह के अमूल्य योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे भगत सिंह की कुर्बानियों को न सिर्फ याद रखें, बल्कि अन्य लोगों को भी उनके बलिदानों के प्रति जागरूक करें।
राजन कुमार ने कहा कि भगत सिंह जैसे क्रांतिकारियों के बलिदान को याद कर हमें उनकी विचारधारा से प्रेरणा लेनी चाहिए और इसे देश के हर युवा तक पहुंचाना चाहिए। इस दौरान युवा मंडल के राकेश कुमार ने भी शहीद भगत सिंह के बलिदान को याद करते हुए कहा कि इस दिन को त्यौहार की तरह पूरे देश मैं मनाया जाता है और उनके आदर्शों पर चलना चाहिए।
कार्यक्रम में विशेष रूप से सुषमा रानी, अंजना कुमारी, प्रीतो देवी, राकेश कुमार,राजन कुमार समेत गाँव की कई महिलाओं ने भाग लिया और अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।यह आयोजन ग्रामवासियों के लिए प्रेरणादायक और जोशपूर्ण रहा, जिसमें सभी ने मिलकर शहीद भगत सिंह के योगदान को नमन किया।