हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- महिला एवं बाल विकास विभाग ने सोमवार को हमीरपुर में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना एवं अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अंतर्गत एक जागरुकता रैली आयोजित की, जिसमें क्षेत्र की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी अनिल कुमार ने हरी झंडी दिखाकर इस जागरुकता रैली को रवाना किया। जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय से आरंभ हुई यह रैली शहर के विभिन्न क्षेत्रों से गुजरने के बाद वापस कार्यालय परिसर में ही समाप्त हुई।
इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के नारे लगाकर लोगों को बेटियों के साथ भेदभाव न करने तथा उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए पर्याप्त अवसर प्रदान करने का संदेश दिया।
Post Views: 245