शिमला/विवेकानंद वशिष्ठ :- मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज यहां भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग से सहायक निदेशक के पद से सेवानिवृत्त लेखक त्रिलोक सूर्यवंशी की पुस्तक ‘सेलिब्रिटीज एसोसिएटिड विद शिमला’ का विमोचन किया।
लेखक ने इस पुस्तक में शिमला से जुड़ी 28 नामी हस्तियों के जीवन और उपलब्धियों का संकलन किया है।
मुख्यमंत्री ने पुस्तक के प्रकाशन पर सूर्यवंशी को बधाई देते हुए कहा कि इस पुस्तक में पाठकों को प्रदेश की प्रसिद्ध हस्तियों के बारे में महत्त्वपूर्ण जानकारी मिलेगी।
त्रिलोक सूर्यवंशी ने कहा कि पुस्तक में नोबेल पुरस्कार विजेता लेखक रुडयार्ड किपलिंग से लेकर बॉलीवुड सितारों तक शिमला से जुड़ी विभिन्न हस्तियों के बारे में महत्त्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई गई है।
इस अवसर पर माया सूर्यवंशी, सेवानिवृत्त वरिष्ठ वास्तुकार केएस चौहान, जगमोहन शर्मा, रतन पहल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।