रामायण के रचयिता और सनातन धर्म के महत्वपूर्ण संरक्षक हैं महर्षि वाल्मीकि:  डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-  हमीरपुर में बाल्मीकि जयंती के शुभ अवसर पर वाल्मीकि सभा ने वाल्मीकि मंदिर में महर्षि वाल्मीकि की जयंती को बड़े धूमधाम से मनाया। इस शुभ अवसर पर झंडा ध्वजारोहण और भजन माला का भी रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए ।
 इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने पहुंचकर झंडा ध्वजारोहण किया और उसके बाद भजन माला में हिस्सा लिया। इस अवसर पर डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने अपने भाषण में कहा कि महर्षि वाल्मीकि जी के कारण ही आज हर सनातन धर्म के अनुयायी के घर में रामायण का पवित्र ग्रंथ मौजूद है।
 महर्षि वाल्मीकि जी ने बड़े ही सरल और साधारण तरीके से इस ग्रंथ का लेखन कर सनातन धर्म के प्रचार प्रसार में बहुत बड़ा योगदान दिया है और साथ ही सारे समाज को एकता के सूत्र में पिरोने का कार्य इस अपने पवित्र ग्रंथ के द्वारा किया है।
उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि सही मायने में सनातन धर्म के महत्वपूर्ण संरक्षक हैं।
 इस अवसर पर उनके साथ नगर परिषद के अध्यक्ष मनोज मिन्हास व पार्षद राजकुमार व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।