शिमला/विवेकानंद वशिष्ठ :- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई के कार्यकर्ताओं का आज कुलपति महोदय से मिलने हुआ और विश्वविद्यालय की विभिन्न मांगों को कुलपति के समक्ष रखा गया ।
इकाई अध्यक्ष हनी शर्मा ने कहा की विश्वविद्यालय में पीएचडी मैं आवेदन हेतु बहुत से छात्र वंचित रह गए हैं तिथि पूर्ण होने की वजह से बहुत से छात्र आवेदन नहीं कर पाए हैं वंचित छात्रों को विश्वविद्यालय द्वारा आवेदन के लिए तिथि को आगे बढ़ाया जाए ताकि छात्र पीएचडी प्रवेश में आवेदन कर पाए। हाल ही में यूजीसी नेट का रिजल्ट में हुए उत्तीर्ण छात्रों को भी आवेदन के लिए मौका दिया जाए।
विद्यार्थी परिषद यह आग्रह करती है कि हमारी इस मांग को जल्द से जल्द पूरा किया जाए और आवेदन तिथि को आगे बढ़ाया जाए ताकि छात्रों को आ रही समस्या का सामना न करना पड़ें और योग्य छात्र आवेदन कर सके।