ठाणा दरोगंण में राम नाटक क्लब में आयोजित राम लीला के आयोजन में डॉ सुरिंदर डोगरा ने की शिरकत

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-   राम लीला नाटक क्लब के संचालक अछर् सिंह उर्फ काकु जी ने डॉ डोगरा का स्वागत और आभार व्यक्त किया।

सभी से आगरह किया की अंहिसा के पथ पर न चले और मार्यदा और समर्पण की सीख राजा राम से लें।रामायण बताती है कि कुछ गुणों को अपनाकर और कुछ खास बातों का ध्यान में रखकर मर्यादा एवं अनुशासन वाला जीवन जीना चाहिए।

 

इससे बुराई पर अच्छाई की जीत होती है। इस अवसर पर निस्वार्थ भाव सेवा संगठन के कुठेडा इकाई के उप्पाध्य निशांत शामा,प्रायांश वर्मा व राजीव नितीश भारदवाज ने अपनी विशेष उपस्थिति दी।