हिमाचल/विवेकानंद वशिष्ठ :- प्रदेश कांग्रेस के मीडिया कोऑर्डिनेटर संदीप सांख्यान ने भाजपा विधायकों और नेताओं के बयानों पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा है कि पिछले कल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सूक्खु ने बिलासपुर के इतिहास में जल क्रीड़ाओ और पर्यटन की दृष्टि से बिलासपुर को विश्व के मानचित्र पर स्थापित करने के पहली कड़ी जोड़ी है वह भाजपा नेताओं के गले में उतर नहीं रही है।
बिलासपुर में चलने वाली जल क्रीड़ाओ और वाटर एडवेंचर गतिविधियों का शुभारंभ पिछले कल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने किया उसके उपरांत भाजपा के नेताओं ने जो औचित्यहीन बयानबाजी की है उससे वह खुद ही जगहँसाई का पात्र बनते हुए नज़र आ रहे हैं।
उन्होनें कहा कि बजाए इसके की वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियां का हिस्सा बनते क्योंकि यह कोई कांग्रेस पार्टी का कार्यक्रम नहीं था, भाजपा नेताओं को समझना चाहिए था कि यह एक राजकीय कार्यक्रम था, एक सरकारी कार्यक्रम था, तीन विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा के विधायक जिला बिलासपुर में है वह इस कार्यक्रम में एक सकारात्मक सोच लेकर इस कार्यक्रम का हिस्सा बन सकते थे लेकिन उनकी संकुचित मानसिकता दर्शाती है कि वह बिलासपुर की उन्नति के पक्ष में कम बिलासपुर की अवन्नति में ज्यादा विश्वास रखते हैं।
संदीप सांख्यान ने भाजपा नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री तीन बार बिलासपुर आकर चले गए और खाली झुनझुना बिलासपुर की जनता को थमा कर चले गए और यदि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पिछले कल बिलासपुर में पर्यटन और वाटर एडवेंचर खेलों को बिलासपुर में एक ऐतिहासिक इबारत लिखने की कोशिश की तो वह भाजपा के नेताओं को क्यों हज़म नहीं हो रही है।
बिलासपुर में भाजपा नेताओं को बताना होगा कि वह बिलासपुर के विकास के पक्ष में है या बिलासपुर के विकास के विपक्ष में में हैं। संदीप सांख्यान ने कहा कि जिन डिजिटल कार्यक्रमों की बात भाजपा के मुख्य प्रवक्ता और विधायक कर रहे हैं मैं उनसे पूछना चाहता हूँ कि प्रोटोकॉल को देखते हुए तो आपको भी मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम में होना चाहिए था लेकिन आप तो बिलासपुर का विकास चाहते ही नहीं हो यह तो पिछले कल के कार्यक्रम में तीनों विधानसभा क्षेत्रों के भाजपा नेताओं ने साबित कर ही दिया है ।
जबकि यह जानते हुए की प्रदेश के मुख्यमंत्री जी फिजिकल रूप से वाटर स्पोर्ट्स और जल पर्यटन को बढ़ावा देने की गतिविधियों के कार्यक्रम में हैं जो कि पूर्व निर्धारित था तो ऐसे में केंद्र सरकार के वर्चुअल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कैसे शामिल हो सकते थे। संदीप सांख्यान ने कहा प्रदेश में कांग्रेस की सरकार ने तो पिछले 60 सालों से खाली पड़े रिजर्वायर का दोहन बिलासपुर की अर्थव्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए किया है।
तो उसमें भाजपा नेताओं का विरोधाभासी नज़रिया समझ से परे है लेकिन भाजपा नेताओं को यह भी स्पष्ट कर देना चाहिए कि इस रिजर्वायर में बनने वाली कृत्रिम झील और बिलासपुर के पौराणिक मंदिरों के पुर्ननिर्माण की 1500 करोड़ की योजना क्यों केंद्र सरकार में धूल फांक रही है, यह अपने केन्द्रीय मंत्रियों और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से पूछ तो लें तब कहीं आप प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर उंगली उठायें।
संदीप सांख्यान ने कहा बिलासपुर में वाटर एडवेंचर स्पोटर्स और पर्यटन की गतिविधियों को लेकर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सूक्खु, प्रदेश के कबीना मंत्री राजेश धर्माणी जी और जिला प्रशासन के साथ जिला उपायुक्त ने अनुकरणीय भूमिका इस कार्यक्रम की लांचिंग के लिए निभाई है, भाजपा नेताओं को याद रखना चाहिए कि फिजूल की छींटाकशी से भाजपा अपनी ही जग हसाई करवा रही है।