हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में गुरूद्वारा श्री गुरू सिंघ सभा गुरु नानक देव जी का 555 वाँ प्रकाशोत्सव 15 नम्बबर शुक्रवार को बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है।
भगवान सतगुर प्रसाद
गुरु जी के खालसा की जीत क्या है।
सतिगुरू नानक प्रगटिया, मिटि धुंध जग चानण होया । ज्योंकर सूरज निकलेया, तारे छपे अन्धेर पलोआ ।।
सभी धर्मों के सर्व सांझे धनगुरू नानक देव जी महाराज
बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। आप सभी सतिकार योग साध संगत से विनम्र बेनती है कि इस प्रकाशोत्सव पर ‘गुरूद्वारा साहिब, श्री गुरू सिंघ सभा हमीरपुर’ में हाजरी भरकर गुरू महाराज जी की अपार खुशियाँ प्राप्त करो।
कार्यक्रम की रूपरेखा इस प्रकार से है
13 नवम्बर, (बुधवार) को श्री गुरू ग्रन्थ साहिब जी के अखण्ड पाठ साहब का आरम्भ प्रातः 8.30 बजे से शुरू होगा जो की 15 नवंबर (शुक्रवार) तक चलेगा।
श्री गुरू ग्रन्थ साहिब जी के अखण्ड पाठ साहब का भोग अखण्ड पाठ साहब के भोग की अरदास। प्रातः 8.30 बजे से 8.45 तक होगी।
गुरूद्वारा सिंघ सभा हमीरपुर/सिख मीशनरी कॉलेज आनन्दपुर साहिब के रागी जत्थे द्वारा शब्द कीर्तन, कथा, एवं गुरमत विचार प्रातः 9.30 से 1.00 बजे तक होगा।
सामूहिक साध संगत अरदास दोपहर 1.00 बजे इसके उपरान्त गुरू महाराज जी का अटूट लंगर दोपहर 1.30 से सायं 5.00 बजे तक बर्तेगा। अतः आप सभी सपरिवार मित्रों एवं सम्बन्धियों सहित सादर आमन्त्रित हैं ।
दर्शनाभिलाषी : प्रबन्धक कमेटी, गुरूद्वारा श्री गुरू सिंघ सभा, हमीरपर
Post Views: 203