हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- राज राजेशवरी शिक्षा महाविद्यालय भोटा, गांव छोड़ब, जिला हमीरपुर में बाल दिवस को धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर कॉलेज प्राचार्य डाÛ राज कुमार धीमान जी ने बच्चों को ज्वाहर लाल नेहरू जी की उपलब्धियों के बारे में बताया। वाहर लाल नेहरू जी के जन्म दिवस को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है।
वो कहते थे कि बालक देश का भविष्य होते हैं। इस उपलक्ष्य पर महाविद्यालय में छात्रों के मनोरंजन के लिए विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और खूब आनन्द लिया
इस अवसर पर कालेज कमेटी के चेयरमैन श्री मनजीत सिंह ने बी एड , डी एल एड के प्रशिक्षु अध्यापकों तथा बी ए के बच्चों को मिठाई बांटी । इस अवसर पर कालेज कमेटी के सचिव श्री कुलबीर सिंह ठाकुर तथा प्राचार्य डाÛ राज कुमार धीमान, सभी प्रशिक्षु अध्यापक व समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।