हमीरपुर में धूमधाम से मनाया गुरु नानक देव पर्व: सरदार प्रकाश सिंह

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-  हमीरपुर में गुरु नानक देव परब धूमधाम से मनाया जा रहा है। सुबह से ही हमीरपुर के गुरुद्वारे में लोग पहुंचे और गुरु नानक देव जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। गुरु नानक देव जी 555 वां गुरुद्वारा सिंह सभा द्वारा जन्म दिवस हमीरपुर में धूमधाम मनाया जा रहा है। गुरुद्वारे में लोगों के लिए लंगर की व्यवस्था भी की गई है गुरुद्वारे में गुरु नानक देव जी के अखंड पाठ का जाप किया जा रहा है।

 

 

वहीं हमीरपुर गुरुद्वारा प्रबंधक प्रकाश सिंह ने बताया कि सुबह चार बजे से ही लोग गुरुद्वारे में पहुंचे और गुरु नानकदेव देव जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।उन्होंने बताया कि सुबह 8:30 बजे के करीब गुरु नानक खंड पाठ का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी को पूरा संसार मानता है । उन्होंने बताया कि गुरु नानक देव प्रकाश उत्सव के दौरान लोगों के लिए लंगर की व्यवस्था भी की गई है।उन्होंने इस मौके पर कहा कि हम हमें गुरु नानक देव जी के पद चिन्हों पर चलना चाहिए और उनके द्वारा दिखाए मार्ग पर आगे बढ़ना चाहिए।

 

हमीरपुर शहर में गुरु नानक जयंती पर खिचड़ी का भंडारा भी लगाया गया। स्थानीय व्यापारियों ने मिलकर इस भंडारे का संचालन किया। हर वर्ष स्थानीय व्यापारी गुरु नानक जयंती पर भंडारा आयोजित करते हैं।