दि हमीरपुर उपभोक्ता संरक्षण संगठन की बैठक, पुरुषोत्तम कालिया की अध्यक्षता आयोजित

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-  दि हमीरपुर उपभोक्ता संरक्षण संगठन जिला हमीरपुर की बैठक जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम कालिया की अध्यक्षता में आज दिनांक 13 दिसंबर 2024 को आयोजित की गई । बैठक की कार्यवाही का संचालन महासचिव मनोहर लाल कानूनगो ने किया ।

बैठक में सर्वसम्मति से विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया जो राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस दिनांक 24.12. 24 को मनाया जाएगा, को सफल बनाने में सभी सदस्य अपना पूर्ण सहयोग देंगे ।बैठक में निम्न निर्णय लिए गए । संगठन के माननीय सदस्यों ने मांग की की हमीरपुर से जाहू सड़क में अत्यधिक खड्डे हैं उनकी अतिशीघ्र मुरम्मत की जाए ।

 

इसके अतिरिक्त जिला भर की सभी सड़कों में जहां-जहां खड्डे पड़े हैं उनमें तारकोल से भरा जाए । यह भी मांग की की जिला भर में सब्जियों के दाम अत्यधिक बढ़ गए हैं । इन सब्जियों के रेटों पर अंकुश लगाने के लिए डीएफएससी हमीरपुर समय-समय पर औचक निरीक्षण करें ताकि उपभोक्ताओं का शोषण ना हो।

 

इसके अतिरिक्त संगठन ने इस बात पर भी चर्चा की संगठन में ज्यादा से ज्यादा लोगों को सदस्य बनाया जाए ताकि आने वाले समय में उपभोक्ता संगठन प्रभावशाली ढंग से कार्य कर सके ।

इस अवसर पर सर्वश्री एसके कौड़ा,युद्ध वीर पठानिया, हेमराज शर्मा, प्रकाश सेन,वीना कपिल अनिरुद्ध डोगरा, के सी गौतम, शंभू राम जसवाल, प्रेमचंद, विजय लक्ष्मी, संतोष वनियाल व कई अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे ।