हिमाचल/विवेकानंद वशिष्ठ :- मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन प्रधान डॉ सुरेंद्र सिंह डोगरा ने किशोर स्वास्थ्य दिवस,के उपलक्ष पर कहा हर महीने की 8 तारीख को स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है. किशोरावस्था, शारीरिक और मानसिक बदलावों का समय होता है।
इस दौरान किशोरों को कई तरह के स्वास्थ्य जोखिमों का सामना करना पड़ता है. किशोर स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों और ज़रूरतों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरकेएसके) के तहत कई तरह के काम किए जाते हैं: डॉ डोगरा ने किशोरों के बीच पोषण, यौन और प्रजनन स्वास्थ्य, मानसिक स्वास्थ्य, चोट और हिंसा, मादक द्रव्यों के दुरुपयोग, और गैर-संचारी रोगों के बारे में जागरूकता बढ़ाना।
किशोरों की स्वास्थ्य आवश्यकताओं के बारे में माता-पिता और अन्य प्रमुख हितधारकों की जागरूकता बढ़ाना.
किशोरों के स्वास्थ्य से जुड़ी सेवाओं, खासकर नई दिशा केंद्रों और हेल्पलाइनों के बारे में जागरूकता बढ़ाना.
ग्रामीण किशोरियों में मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में जागरूकता बढ़ाना।
ग्रामीण किशोरियों को किफ़ायती कीमतों पर गुणवत्तापूर्ण सैनिटरी नैपकिन उपलब्ध कराना
किशोरावस्था में होने वाले कुछ शारीरिक और मानसिक बदलाव: वज़न बढ़ना. प्राधनाचार्य वंदिता शर्मा और स्कूल स्टाफ ने स्वास्थ्य विभाग की टीम का आभार व्यक्त किया,इस दौरान 16 विधार्थियों ने भाषण पर्तियोगीता में भाग लिया जिसमें प्रथम वंशिका 11th class द्वितीय अंश डोगरा 9th कक्षा तृतीय सुजाता 10th कक्षा ने प्राप्त किया l