बरोहा के बजाय अब एनआईटी के निकट खासग्रां में होंगे ड्राइविंग टेस्ट

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-  एसडीएम कार्यालय हमीरपुर के अंतर्गत ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए होने वाले ड्राइविंग टेस्ट के स्थान में बदलाव किया गया है।

 

 एसडीएम संजीत सिंह ने बताया कि अब ये ड्राइविंग टेस्ट एनआईटी के गेट नंबर 2 के पास खासग्रां के मैदान में लिए जाएंगे।

 

   उन्होंने बताया कि पहले ये टेस्ट बरोहा में किसान भवन के साथ लगते मैदान में लिए जाते थे, लेकिन बरोहा में मैदान का कार्य आरंभ होने के कारण ड्राइविंग टेस्ट के स्थान में बदलाव किया गया है।

 

उन्होंने बताया कि भविष्य में ड्राइविंग टेस्ट एनआईटी के गेट नंबर 2 के पास खासग्रां के मैदान में होंगे।