हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- सांसद खेल महाकुंभ, भाजपा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की दूरदर्शी एवं सकारात्मक सोच का प्रमाण है, यह बात पूर्व में खेलों में हिमाचल प्रदेश का राष्ट्रीय स्तर पर नेतृत्व एवं प्रतिनिधित्व कर चुके , युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेशअध्यक्ष, भाजपा के प्रदेश सचिव नरेंद्र अत्री ने सांसद खेल महाकुंभ -3, वॉलीबॉल प्रतियोगिता के शुभारंभ पर बीड बगेहडा में बतौर मुख्यअतिथि खिलाड़ियों व युवाओं को संबोधित करते हुए कहीं।
बीड-बगेहडा में वॉलीबॉल प्रतियोगिता के शुभारंभ पर बतौर मुख्य अतिथि बोले, भाजपा प्रदेश सचिव
मुख्य अतिथि नरेंद्र अत्री ने कहा कि इस आयोजन से जहां एक तरफ संसदीय क्षेत्र के प्रत्येक गांव से संबंध रखने वाले युवा को खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच मिल रहा है वहीं आज ड्रग जैसी गंभीर समस्या से निपटने में भी यह आयोजन पांचवीं बार के सांसद अनुराग ठाकुर का एक क्रांतिकारी व कारगर कदम सिद्ध हो रहा है।
इसीलिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सांसद अनुराग ठाकुर की इस अतुल्य पहल की मुक्त कंठ से प्रशंसा की व देश के विभिन्न भागों के अन्य सांसदों से भी सांसद खेल महाकुंभ जैसे आयोजन करने को कहा।
इस मौके पर विशेष रूप से भाजपा मंडल सुजानपुर के पूर्व मंडल अध्यक्ष विरेन्द्र ठाकुर, युवा मोर्चा कपिल मोहन शर्मा, भाजपा जिला सचिव अनिल परमार, आचार्य सुजानपुर मंडल महामंत्री जगन कटोच, युवा मोर्चा सुजानपुर अध्यक्ष शुभम राणा, महामंत्री एश्वर्य राठौर, बीड बगेहडा पंचायत प्रधान रजनी वाला , सहित दर्जनों गणमान्य व युवा मौजूद रहे। इस प्रतियोगिता में सुजानपुर मंडल क्षेत्र 35 टीमें भाग लेकर विजयी होने व जीतने के लिए हाथ आजमाएंगी।
Post Views: 78