सांसद खेल महाकुंभ नादौन कबड्डी में मोगली क्लब रंगस ने जीता फाइनल और सुजानपुर में वॉलीबॉल का सेमीफाइनल होगा कल

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-  पूर्व केंद्रीय मंत्री वह हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के पांच बार के सांसद अनुराग ठाकुर की सांसद खेल महाकुंभ चरण 3 में आज के मुकाबलों में नादौन में खेले जा रहे कबड्डी के मैचों में आज मोगली क्लब रंगस ने जलाडी को बेहद रोमांचक मुकाबले में हराकर फाइनल मैच जीता।

 

सुजानपुर में हो रहे वॉलीबॉल मुकाबलों में गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल जंगल, पीएमबीएस जाखू, मझोग सुल्तानी, जंगल यूथ क्लब ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है यह मुकाबले कल खेले जाएंगे ।

 

सांसद खेल महाकुंभ3 के जिला संयोजक कपिल मोहन शामा ने यह जानकारी देते हुए कहा कि हमीरपुर जिला में सभी विधानसभक्षेत्रों में सांसद खेल महाकुंभ के कबड्डी और वॉलीबॉल के मुकाबले लगभग चरम पर हैं और इन दोनों खेलों के बाद हो क्रिकेट के मैच खेले जाएंगे।

 

कपिल ने कहा के अनुराग ठाकुर के सांसद खेल महाकुंभ में खेलने के लिए खिलाड़ियों में बहुत ही जोश और जनून देखने को मिल रहा है । कपिल मोहन ने कहा के अनुराग ठाकुर ने अपने संसदीय क्षेत्र में सांसद खेल महाकुंभ को दूसरे संसदीय क्षेत्र के सांसद भी अनुसरण करने जा रहे इसके लिए कुछ ने तो अनुराग जी का खेल महाकुंभ के लिए मार्गदर्शन भी मांगा