हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हेल्पिंग हैंड्स हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्थापना दिवस के उपलक्ष पर 26 जनवरी को सुजानपुर के ऐतिहासिक चौगान के कला मंच में पांचवें रक्तदान शिविर का आयोजन कर रहा है। जिसमें सभी रक्तबीर इस रक्तदान शिविर में पहुंच कर भाग ले सकते है।
बता दें हेल्पिंग हैंड्स की स्थापना 26 जनवरी 2021 को हुई थी जिसका मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद लोगों को आपातकालीन में रक्त की सेवा पहुंचाना और असहाय लोगों की मदद करना है। अब तक 900 प्लस यूनिट रक्त हमारे रक्तबीर और रक्त वीरांगनाओं के द्वारा अस्पताल में एकत्रित करवाया जा चुका है।
वहीं हेल्पिंग हैंड्स के संस्थापक गोल्डी राजपूत ने बताया कि इस शिविर में 18 से 65 वर्ष तक हर स्वस्थ व्यक्ति अपना रक्तदान कर सकता है। उन्होंने कहा कि जिस किसी भी रक्तबीर के खून दान किए हुए 3 माह हो चुके हैं और रक्त वीरांगना के चार माह पूरे हो चुके हैं । उन्होंने कहा कि वह लोग रक्तदान करने जरूर पहुंचे हमें आपके सहयोग की बहुत जरूरत है । उन्होंने कहा कि रक्तदान का हिस्सा बने और किसी अनजान को जिंदगी देने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि जब किसी के खून से बचती है अपनों की जान, तब समझ में आता है रक्तदान। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान इससे बड़ा नहीं है कोई दान।