
शिमला/विवेकानंद वशिष्ठ :- एसएफआई हिमाचल प्रदेश राज्य कमेटी द्वारा प्रदेश में बढ़ते नशे के कारोबार व चिट्टे के प्रकोप के खिलाफ़ संजौली चौक पर “नुक्कड़ नाटक” दिखाकर लोगो को जागरूक किया ।

प्रदेश में नशा लागतार बढ़ते जा रहा और प्रदेश युवा इस दल दल में धंसते जा रहा है

संजौली चौक पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिखाया कि कैसे नशों ने कई लोगों के घर व जिंदगी को तबाह कर दिया है। नशा करने वाले पहले सस्ते नशे से अपनी शुरुआत करते हैं। उसके बाद वे मंहगे नशे करने लगते हैं। महंगा नशा करने के लिए उनके पास पैसे नहीं होते तो वे चोरी का रास्ता अपना लेते हैं। नशा खुद एक बीमारी है इसे भी दवा की जरूरत है।

SFI राज्य कमिटी द्वारा चलाए गए “युवा बचाओ” अभियान के तहत पूरे हिमाचल प्रदेश में गांव ,शहर स्कूल कॉलेजों में नशे के खिलाफ़ जागरूकता अभियान चलाएगी नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जनता को जागरूक करेगी।

SFI राज्य कमिटी सरकार से मांग करती है कि सबसे पहले तो हिमाचल प्रदेश में नशे के बढ़ते कारोबार नशा माफियों पर रोक लगानी होगी । नशा तस्करों को कानून का कोई डर नहीं है ।

प्रदेश में कुछ नशा तस्कर बैखौफ होकर नशा बेचते हैं। इन लोगों को किसी न किसी का संरक्षण प्राप्त होता है। जिसके दम पर ये बेधड़क होकर काम करते हैं। पर फिर भी वे इनके खिलाफ बनती कानूनी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।सरकार नशे के कारोबार पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाए।
