Anant Radhika Pre Wedding: रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से पहले के आयोजन में लघु भारत की छटा देखने को मिल रही है. गुजरात के जामनगर में अनंत और राधिका की प्री-वेडिंग सेरेमनी आज से शुरू हो गई है और 3 मार्च तक चलेगी. इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए देश-विदेश के मेहमान आ रहे हैं. खेल जगत, फिल्म और तकनीक जगत से लेकर उद्योग जगत के तमाम दिग्गज इस खूबसूरत पल का गवाह बनने के लिए जामनगर पहुंच रहे हैं.
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए मेहमानों के स्वागत के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. जानकारी के अनुसार, महेमानों के लिए ग्रीन रूम बनाया गया है. ग्रीन रूम को देसी-विदेशी फूलों से सजाया गया है. उनके स्वागत में देश के अलग-अलग स्थानों की विशेष मिठाइयां और व्यंजन परोसे जा रहे हैं. स्वागत के साथ-साथ मेहमानों की सुरक्षा के भी विशेष इंतजाम किए गए हैं. पूरे इलाके में बड़ी तादाद में सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं.
मेहमानों के स्वागत में स्वादिष्ट जायकेदार मिठाइयां परोसी जा रही हैं. केसर पेड़ा, ड्रायफ्रूट सुखड़ी, चूरमे के लड्डू, पिस्ता स्विट, हलवासन, मोहनथाल और सुरती घारी की खुशबू पूरी फिजा में बिखरी हुई है. अलग-अलग रंग-रूपों में सजी इन मिठाइयों को देखकर मेहमान अपने-आप को रोक नहीं पा रहे हैं. मिठाइयों के साथ आम का पन्ना और नींबू शिकंजी भी परोसी जा रही है.
लजीज व्यंजनों के अलावा मेहमानों के स्वागत में पूरा वातावरण लोक संगीत से गूंज रहा है. एयरपोर्ट से लेकर उनके ठहरने के स्थल तक मेहमानों के स्वागत के लिए अलग-अलग राज्यों के लोकसंगीत और नृत्य की प्रस्तुति की जा रही है. कहीं गरबा हो रहा है तो कहीं लोकगीत गाये जा रहे हैं. संगीत की जादू भी विदेशी मेहमानों के सिर चढ़कर बोल रहा है. यहां आने वाले मेहमान भी गरबा पर थिरकते देखे जा सकते हैं. गीत-संगीत की मधुर तान हर किसी को लुभा रही है.
(डिस्क्लेमर – नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)
.
Tags: Anant Ambani, Anant Ambani Radhika Merchant Wedding Celebrations, Jamnagar News
FIRST PUBLISHED : March 1, 2024, 14:30 IST