Bengaluru Rameshwaram Cafe Blast: बेंगलुरु में अचानक हुआ बड़ा धमाका, 4 लोग घायल, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में बड़ा संदिग्ध धमाका हुआ है, जिससे चारों ओर अफरा-तफरी मच गई. बेंगलुरु स्थित रामेश्वरम कैफे ने यह धमाका हुआ है. बेंगलुरु पुलिस ने इस धमाके में चार लोगों के मारे जाने की खबर दी है.

बताया गया कि बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में शुक्रवार को हुए विस्फोट में कम से कम चार लोग घायल हो गए. यह विस्फोट शहर के राजाजीनगर में कैफे की व्हाइटफील्ड शाखा में दोपहर करीब 1 बजे हुआ.

सूत्रों के मुताबिक, विस्फोट का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है, हालांकि, आतंकी पहलू से इनकार किया गया है. पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और राहत एवं बचाव कार्य जारी है.

व्हाइटफील्ड फायर स्टेशन ने कहा कि हमें फोन आया कि रमेश्वरम कैफे में सिलेंडर विस्फोट हुआ है. हम मौके पर पहुंचे और स्थिति का विश्लेषण कर रहे हैं.

Tags: Bengaluru, Bengaluru News, Bengaluru police, Explosion

Source link