किसान आंदोलन में तोड़फोड़ करने वालों के पासपोर्ट रद्द कराने का प्रयास करेगी हरियाणा पुलिस

चंडीगढ़. अंबाला जिले में हरियाणा पुलिस के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को कहा कि वे किसानों के आंदोलन के दौरान तोड़फोड़ में शामिल लोगों के पासपोर्ट और वीजा निरस्त करने की मांग करेंगे.

अंबाला के पुलिस उपाधीक्षक जोगिंदर शर्मा ने संवाददाताओं से कहा, “किसान आंदोलन के दौरान हरियाणा की ओर बढ़ रहे और बैरिकेडिंग तोड़ने समेत तोड़फोड़ के कृत्यों में शामिल प्रदर्शनकारियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज, ड्रोन कैमरों और हमारे बनाए वीडियो से की गई है. हम ऐसे लोगों के खिलाफ गृह मंत्रालय तथा दूतावासों के माध्यम से पासपोर्ट और वीजा निरस्त कराने की कार्रवाई का प्रयास करेंगे.”

बता दें कि शंभू बॉर्डर पर जो किसान दिल्ली कूच को लेकर जोश में पुलिस द्वारा रखे गए बैरिकेट्स तोड़ते या सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाते नजर आए थे, इनके खिलाफ अब अंबाला पुलिस सख्त कदम उठाने जा रही है. अंबाला पुलिस ने ऐसे कई किसानों की फोटो मीडिया से शेयर की है, जो बॉर्डर पर उपद्रव करते दिखाई दे रहे हैं. पुलिस ने कई ऐसी फोटो शेयर की हैं.

जानकारी के मुताबिक इन फोटो को अब अंबाला पुलिस पासपोर्ट कार्यालय के साथ-साथ गृह मंत्रालय और भारतीय एंबेसी से शेयर करने जा रही है ताकि इनके पासपोर्ट और वीजा रद्द किए जा सकें. पुलिस ने शंभू बॉर्डर पर लगे क्वालिटी पीटीटी सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन से ऐसी तस्वीरों को निकलना शुरू कर दिया है. अंबाला पुलिस के डीएसपी जोगिन्दर शर्मा ने बताया कि इन तस्वीरों में दिख रहे किसानों की पहचान कर उनके पासपोर्ट और वीजा रद्द करने की सिफारिश की जा रही है.

आपको बता दें, पंजाब-हरियाणा सीमा पर शंभू और खनौरी पर किसानों का आंदोलन जारी है.

Tags: Hariyana, Kisan Aandolan

Source link