Search
Close this search box.

CUET UG 2024: सीयूईटी यूजी परीक्षा फॉर्म भर रहे हैं? इन बातों का रखें ख्याल, नहीं तो बर्बाद होगा पूरा साल

नई दिल्ली (CUET UG 2024 Registration Date). एनटीए ने सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG पर 26 मार्च, 2024 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. किसी भी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए 12वीं के बाद सीयूईटी यूजी परीक्षा पास करना जरूरी है. अब देश की कई प्राइवेट, स्टेट व डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी में भी सीयूईटी यूजी परीक्षा के जरिए दाखिला मिलेगा.

सीयूईटी परीक्षा देश की सबसे बड़ी परीक्षाओं में शामिल है (CUET Exam). लाखों स्टूडेंट्स इसके लिए आवेदन करते हैं. सीयूईटी यूजी 2024 से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स भी https://exams.nta.ac.in/CUET-UG पर चेक करते रहें. इसके साथ ही आप एनटीए के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं (NTA Exams). अगर आप इस साल सीयूईटी यूजी परीक्षा फॉर्म भर रहे हैं तो जानिए इसमें क्या गलती नहीं होनी चाहिए.

सीयूईटी फॉर्म में पर्सनल डिटेल्स कैसे भरें?
सीयूईटी यूजी 2024 के लिए ऑनलाइन मोड में फॉर्म भरना है (CUET UG Form). आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वह पहले चरण में गलतियों से बचें क्योंकि पर्सनल डिटेल्स में गड़बड़ी होने पर पूरा फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा. सीयूईटी यूजी 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन करते समय अपने नाम की सही स्पेलिंग लिखें. साथ ही जन्मतिथि, पता, ईमेल आईडी व फोन नंबर की डिटेल्स भी बिल्कुल सही दें. इसमें गलती होने पर आवेदन रद्द माना जाएगा.

फॉर्म में डॉक्यूमेंट्स कैसे अपलोड करें?
सीयूईटी यूजी 2024 आवेदन फॉर्म भरते समय स्टूडेंट्स को कई डॉक्यूमेंट भी जमा करने होंगे (CUET UG 2024 Registration Form). फॉर्म के साथ जो भी दस्तावेज मांगे गए हैं, उन्हें अच्छी तरह से चेक करके ही अटैच करें. जल्दबाजी में या हेर-फेर करने के लिए गलत डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने की भूल न करें. साथ ही एनटीए ने डॉक्यूमेंट फॉर्मेट के संबंध में जो भी गाइडलाइंस जारी की हों, उनका पालन अनिवार्य रूप से करें.

कॉलेज और कोर्स का चयन कैसे करें?
विभिन्न यूनिवर्सिटी के बैचलरल प्रोग्राम में सीयूईटी यूजी परीक्षा के जरिए ही दाखिला मिलेगा (University Admission). ऐसे में स्टूडेंट्स को सख्त निर्देश दिया जातान है कि वह कॉलेजों और पाठ्यक्रमों के लिए मिले ऑप्शन चुनने से पहले सभी दिशा-निर्देशों को अच्छी तरह से पढ़ लें. एनटीए सीयूईटी इन्फॉर्मेशन बुलेटिन पर हर विषय से संबंधित विषय कोड व अन्य विवरण जारी किए गए हैं. इनको फॉलो नहीं करने की स्थिति में मनपसंद कोर्स व कॉलेज में दाखिला मिलना मुश्किल हो जाएगा.

सीयूईटी यूजी फॉर्म फीस कैसे भरें?
सीयूईटी यूजी 2024 आवेदन शुल्क ऑनलाइन मोड में जमा करना होगा (CUET UG Form Fees). इसलिए आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वह फीस पेमेंट के वक्त अपने फोन या लैपटॉप का इंटरनेट कनेक्शन चेक कर लें. इंटरनेट कनेक्शन कमजोर होने पर पेमेंट करने में परेशानी आ सकती है. कई बार पेमेंट अटक भी जाता है. इस स्थिति में पैसा तो आपके बैंक अकाउंट में वापिस आ जाएगा लेकिन तब तक फॉर्म भरने की समय सीमा खत्म हो सकती है.

ये भी पढ़ें:
नीट परीक्षा में किसे मिलेगी कौन सी रैंक? कंप्यूटर से होगा किस्मत का फैसला

क्या जून में होगी यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा? UPPRB ने किया फैक्ट चेक

Tags: CUET 2024, Entrance exams, University education

Source link