नई दिल्ली. क्रिकेट में नर्वस नाइंटीज का शिकार हो जाना बहुत हैरानी की बात नहीं होती. ऐसी अनगिनत मिसालें हैं जब कोई बैटर शतक के करीब पहुंचकर भी इस उपलब्धि से चूक गया. लेकिन क्रिकेट इतिहास में सिर्फ एक ही मौका ऐसा है, जब कोई क्रिकेटर 99 टेस्ट तो खेला, लेकिन 100 टेस्ट नहीं खेल सका. यह अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज है मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) के नाम. मौजूदा समय में भी दुनिया में 5 ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्होंने 99-99 टेस्ट खेले हैं. इनमें से 3 का ‘शतक लगाना’ तो तय नजर आ रहा है, लेकिन जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) को इसके लिए कप्तान की मेहरबानी चाहिए होगी.
146 साल के टेस्ट इतिहास में अब तक 75 क्रिकेटर ऐसे हुए हैं, जिन्होंने 100 या इससे अधिक टेस्ट मैच खेले हैं. चार क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन, जॉनी बेयरस्टो, केन विलियम्सन और टिम साउदी इस ‘द हंड्रेड क्लब’ में शामिल होने के बेहद करीब हैं. इन चारों ने 99-99 टेस्ट मैच खेल लिए हैं. भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच 7 मार्च से अगला टेस्ट मैच होना है. माना जा रहा है कि रविचंद्रन अश्विन और जॉनी बेयरस्टो का यह 100वां टेस्ट मैच होगा. विलियम्सन और साउदी 99वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं.
BCCI Contract: श्रेयस अय्यर-ईशान किशन के बाद कुलदीप का नाम, पंड्या का नाम भी घसीटा गया
ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) बेहतरीन फॉर्म में हैं और भारत को जिताने में अहम भूमिका निभा रहे हैं. ऐसे में उनके 100वां टेस्ट मैच खेलने को लेकर किसी को शक नहीं है. लेकिन जॉनी बेयरस्टो का मामला गड़बड़ाया हुआ है. विकेटकीपर बैटर से स्पेशलिस्ट बैटर के तौर पर प्रमोट हुए बेयरस्टो की गाड़ी भारत-इंग्लैंड सीरीज में बुरी तरह उतरी हुई है. जॉनी बेयरस्टो 4 टेस्ट मैच की 8 पारियों में सिर्फ 170 रन बना पाए हैं. इस दौरान उनका औसत 21.25 रहा. जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) सीरीज में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं. ऐसे में अगर इंग्लैंड बेयरस्टो को रेस्ट देकर युवा बैटर डेन लॉरेंस को मौका दे तो हैरानी नहीं होनी चाहिए. 26 साल के डेनियल लॉरेंस को इस सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिला है.
किसने भेजी आकाशदीप-उमरान मलिक समेत 5 गेंदबाजों के कॉन्ट्रैक्ट के लिए सिफारिश, फिर BCCI ने क्या किया?
यह तो रही सीरीज में प्रदर्शन की बात. लेकिन इंग्लैंड का टीम मैनेजमेंट अपने खिलाड़ियों को बैक करने के लिए जाना जाता है. चौथे टेस्ट मैच में हार के बाद जब बेयरस्टो की बैटिंग पर सवाल किए गए तब कोच ब्रेंडन मैक्कुलम ने उनका बचाव किया था. ये एक कारण है जो जॉनी बेयरस्टो और उनके फैंस को राहत दे सकता है. इंग्लैंड की टीम 5 मैचों की सीरीज में 1-3 से पीछे है. अगर हम टीम के नजरिए से देखें तो इंग्लैंड के लिए यह अच्छा मौका है कि वह जॉनी बेयरस्टो को रेस्ट देकर नए खिलाड़ी को मौका दे क्योंकि अब सीरीज जीतना तो उसके वश में है नहीं.
.
Tags: India Vs England, Jonny Bairstow, Mohammad azharuddin, R ashwin, Ravichandran ashwin
FIRST PUBLISHED : March 1, 2024, 13:41 IST