



हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हिम अकादमी पब्लिक स्कूल में 18 अगस्त 2025 को किया। यह कार्यक्रम शहीद भगत सिंह हॉल में हुआ, जहाँ युवा प्रतिभागियों के मस्तिष्क युद्ध को लेकर उत्साह और उत्सुकता का माहौल था।

क्विज़ में पाँच ऊर्जावान टीमों ने भाग लिया— टीम A : अरित एवं सभ्य महाजन, टीम B : शनाया एवं अथर्व, टीम C : भव्यता एवं वैष्णवी, टीम D : सात्विक एवं तितिक्षा, टीम E : आधृत एवं अक्षज कार्यक्रम का संचालन क्विज़ मास्टर नरेश कुमार ने किया, जिन्होंने प्रतिभागियों और दर्शकों दोनों को पूरे आयोजन के दौरान जोड़े रखा।



निर्णायक मंडल में मनीषा मारवाह (शैक्षणिक समन्वयक) शेली और सुश्री शालिनी शामिल रहीं, जिन्होंने प्रतियोगिता को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाए रखा।



कठिन और रोचक चरणों के बाद परिणाम इस प्रकार रहे—
विजेता – टीम B (शनाया एवं अथर्व)

प्रथम उपविजेता – टीम E (आधृत एवं अक्षज)
द्वितीय उपविजेता – टीम D (सात्विक एवं तितिक्षा)
विजेता टीम को दर्शकों ने जोरदार तालियों से सराहा, जबकि सभी प्रतिभागियों की ज्ञान, त्मविश्वास और टीमवर्क के लिए प्रशंसा की गई।
यह क्विज़ केवल वैज्ञानिक प्रतिभा का उत्सव ही नहीं था, बल्कि इसने छात्रों में आलोचनात्मक चिंतन, समस्या-समाधान और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को भी प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम का समापन शिक्षकों और दर्शकों की सराहना के साथ हुआ, जिसने इसे वर्ष 2025 की एक स्मरणीय शैक्षणिक उपलब्धि बना दिया।















Total Users : 115049
Total views : 173638