



हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- सद्भावना दिवस के अवसर पर हिम अकादमी पब्लिक स्कूल, विकास नगर एवं हीरा नगर की एन.एस.एस. इकाई के स्वयंसेवकों ने राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कॉलेज, हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश) का दौरा किया।

इस दौरान विद्यार्थियों ने मरीजों और उनके परिजनों को दोपहर का भोजन परोसकर सेवा, करुणा और मानवता का अनूठा संदेश दिया। एन.एस.एस. प्रमुख हरीश शर्मा (विकास नगर) एवं दीपशिखा (हीरा नगर) के मार्गदर्शन में संपन्न इस सेवा कार्य का मुख्य उद्देश्य युवाओं में सहानुभूति, एकता और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को प्रोत्साहित करना था। विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ मरीजों से संवाद कर उनके चेहरों पर मुस्कान लाने का प्रयास किया।



विद्यालय प्रबंधन ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास न केवल समाज में सकारात्मकता का संचार करते हैं, बल्कि विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास में भी सहायक सिद्ध होते हैं।



विद्यालय की प्रधानाचार्या इंजीनियर नैना लखनपाल ने स्वयंसेवकों की प्रशंसा करते हुए कहा – “सच्ची शिक्षा वही है जो समाज सेवा और मानवीय मूल्यों के साथ जुड़ी हो। हमारे विद्यार्थियों ने आज सेवा और सद्भावना का जो उदाहरण प्रस्तुत किया है, वह अन्य छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा।” सद्भावना दिवस पर किया गया यह सेवा कार्य हिम अकादमी पब्लिक स्कूल की सामाजिक प्रतिबद्धता और विद्यार्थियों के समग्र विकास का जीवंत प्रमाण बन गया।

















Total Users : 115055
Total views : 173650