



हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- जिला परिषद हमीरपुर के कुल 18 वार्डों के परिसीमन का प्रारूप प्रकाशित कर दिया गया है और इस प्रारूप के संबंध में एक सप्ताह के भीतर आपत्तियां या सुझाव दर्ज करवाए जा सकते हैं।
परिसीमन के प्रारूप की अधिसूचना जारी करते हुए उपायुक्त अमरजीत सिंह ने बताया कि जिला हमीरपुर के विभिन्न विकास खंडों का पुनर्गठन किया गया है, जिसमें कई ग्राम पंचायतें दूसरे विकास खंड में हस्तांतरित हुई हैं। इस कारण जिला परिषद के वार्डों में भी कुछ परिवर्तन हुआ है।


इस पुनर्गठन की प्रक्रिया के बाद जिला परिषद के 18 वार्डों के परिसीमन का प्रारूप मंगलवार 2 सितंबर को प्रकाशित कर दिया गया है। उपायुक्त ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति इस प्रारूप के संबंध में अपनी आपत्ति या सुझाव दर्ज करवाना चाहता है।



तो इन्हें एक सप्ताह के भीतर खंड विकास अधिकारी कार्यालय के माध्यम से उपायुक्त कार्यालय को प्रेषित कर सकता है।

















Total Users : 115095
Total views : 173710