नई दिल्ली. श्रेयस अय्यर-ईशान किशन से कॉन्ट्रैक्ट छीने जाने का विवाद अभी थमा भी नहीं है कि अब कुलदीप यादव और हार्दिक पंड्या के नाम पर भी बीसीसीआई (BCCI) को ट्रोल किया जा रहा है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को प्लेयर्स कॉन्ट्रैक्ट (BCCI annual Contract) की लिस्ट जारी की थी. लेकिन 48 घंटे बाद भी इस पर बहस थमी नहीं है. क्रिकेटप्रेमी सोशल मीडिया पर पूछ रहे हैं कि जब हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) सिर्फ वनडे-टी20 मैच में खेलते हैं और तो उन्हें ग्रेड ए क्यों दिया गया, जबकि तीनों फॉर्मेट में खेलने वाले कुलदीप यादव को बी ग्रेड में रखा गया है.
बीसीसीआई खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट 4 अलग-अलग ग्रेड या कैटेगरी में देता है. टॉप टियर ए प्लस कहलाता है, जिसमें सालाना 7 करोड़ रुपए का करार होता है. इसके बाद ग्रेड ए, बी और सी आते हैं. इनमें क्रमश: 5, 3 और 1 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट किया जाता है. कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ग्रेड बी में हैं, यानी उन्हें सालाना 3 करोड़ का अनुबंध मिला है. हार्दिक पंड्या को 5 करोड़ का एनुअल कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है.
किसने भेजी आकाशदीप-उमरान मलिक समेत 5 गेंदबाजों के कॉन्ट्रैक्ट के लिए सिफारिश, फिर BCCI ने क्या किया?
क्रिकेटप्रेमी जानते हैं कि हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेले हैं. हालांकि, उन्होंने इसमें ना खेलने का कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है. लेकिन माना जाता है कि हार्दिक पंड्या और भारतीय टीम मैनेजमेंट में यह सहमति बन चुकी है कि इस ऑलराउंडर को सिर्फ वनडे और टी20 टीम में चुना जाएगा. इसकी वजह हार्दिक की फिटनेस है.