



हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- बड़सर भाजपा मंडल अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कांग्रेस नेताओं पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के पास बड़सर में बताने के लिए एक भी ठोस उपलब्धि नहीं है, इसलिए अब वे नाबार्ड से स्वीकृत करोड़ों की परियोजनाओं का झूठा श्रेय लेकर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।
विधायक इंद्रदत्त लखनपाल की पहल से नाबार्ड की करोड़ों की सौगात: संजीव शर्मा


उन्होंने कहा कि नाबार्ड पूरी तरह केंद्र सरकार के अधीन है और इसकी परियोजनाएँ विधायक प्राथमिकता पर स्वीकृत होती हैं। ऐसे में कांग्रेस का इसे अपनी उपलब्धि बताना न सिर्फ झूठ और ढोंग है बल्कि बड़सर की जनता का अपमान भी है।



नाबार्ड के तहत बड़सर को मिली बड़ी सौगातें
चकमोह-रैली जजरी बाजार से अंदरोली बाया बलड़ा सड़क – ₹1048.75 लाख

लिंक रोड गनोह वाया एमआईटी हरिजन बस्ती गनोह – ₹3304.00 लाख
लिंक रोड दंदवी से धंगोटा वाया खारल – ₹556.98 लाख
जलाड़ी-दियोटसिद्ध मुख्य सड़क का डबल लाइन अपग्रेडेशन (वाया सलौनी-बिझड़ी) – ₹3775 लाख (37.75 करोड़) – विधायक प्राथमिकता से स्वीकृत
इन परियोजनाओं से हजारों लोगों को बेहतर सड़क सुविधा और विकास की नई दिशा मिलेगी।

जनता ने विधायक लखनपाल का किया धन्यवाद
चकमोह-रैली जजरी सड़क परियोजना के लिए – पंचायत उपप्रधान कैप्टन रणजीत, राजेंद्र डटवालिया, बूथ अध्यक्ष प्रकाश चंद शर्मा, महिंद्र डटवालिया, वार्ड सदस्य विशाल ठाकुर, रमेश राणा आदि ने विधायक इंद्रदत्त लखनपाल का आभार जताया।
जलाड़ी-दियोटसिद्ध सड़क डबल लाइन अपग्रेडेशन के लिए – मक्कड़ पंचायत प्रधान नीरज शर्मा, उपप्रधान देशराज, अशोक ठाकुर, अजीत लखनपाल, कुल्हेड़ा पंचायत उपप्रधान इंद्रजीत, पंकज डटवालिया, राकेश बोटी, सोहारी पंचायत प्रधान रणजीत बब्बी, किरण वाला, बिझड़ी पंचायत प्रधान संजय शर्मा, उपप्रधान गुरदेव, विकास पटियाल, आशीष ठाकुर, सोमदत्त शर्मा, विपन बिहारी, रामेश्वरम, पवन जोगोता आदि ने विधायक इंद्रदत्त लखनपाल को धन्यवाद दिया।
कांग्रेस का झूठ और तीन साल की कड़वी हकीकत
भाजपा मंडल अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस सरकार के तीन साल बड़सर के लिए निराशाजनक और नाकामी से भरे रहे। विकास कार्यों के नाम पर शून्य प्रदर्शन के बाद अब कांग्रेस नेता जनता को गुमराह करने के लिए भाजपा और विधायक प्राथमिकता की परियोजनाओं को अपनी उपलब्धि बताने की नीच राजनीति कर रहे हैं।
उन्होंने करारा प्रहार करते हुए कहा –
“कुछ लोग इन कामों के लिए विधायक इंद्रदत्त लखनपाल के आगे-पीछे घूमते थे, आज वही झूठा श्रेय लेने का प्रयास कर रहे हैं। कांग्रेस के नेताओं को अपनी नाकामियों पर शर्म आनी चाहिए। जनता सब जानती है और चुनाव आने पर उन्हें करारा जवाब देगी।”
भाजपा का संकल्प – सच्चाई और विकास के साथ
भाजपा ने स्पष्ट किया कि केंद्र सरकार और विधायक इंद्रदत्त लखनपाल की लगातार कोशिशों से ही बड़सर को नाबार्ड के अंतर्गत करोड़ों की सौगातें मिली हैं। कांग्रेस चाहे जितनी भी झूठ की राजनीति कर ले, जनता भाजपा की पारदर्शी नीतियों और विकास कार्यों पर भरोसा करती है।















Total Users : 115049
Total views : 173638