कैप्टन मृदुल की शहादत को सच्चा सम्मान: रोहित शर्मा

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस जिला हमीरपुर के प्रवक्ता रोहित शर्मा एडबोकेट ने हिमाचल प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू जी का राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (बाल)हमीरपुर का नाम शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा के नाम पर रखने के लिए हार्दिक धन्यवाद करते हुए कहा कि सुक्खू सरकार का ये कृत्य देश के लिए सर्वोच्च बलिदान करने वाले वीर सपूत को सच्चा सम्मान एवं श्रद्धांजलि है।

 

 

वीर भूमि के वीर सपूत कैप्टन मृदुल शर्मा की शहादत आने वाली पीढ़ियों को सदा भारत भूमि की रक्षा करने के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने के लिए प्रेरित करती रहेगी। हमीरपुर वीर भूमि है और मुख्यमंत्री ने वीरों का सम्मान किया है।

 

रोहित शर्मा हर वर्ष पहली जनवरी को आम शहरी के साथ अमर शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा के स्मारक पर जाकर उन्हें भावभिनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और नए वर्ष की शुरुआत करते हैं। मुख्यमंत्री देश के वीरों का कितना सम्मान करते हैं यह बात इससे पता चलती है कि उन्होंने हमीरपुर में बन रहे बार मेमोरियल के कार्य को तीव्र गति से बढ़ाया है।

 

और इस मृदुल स्मारक पार्क के साथ ही बार मेमोरियल जी स्थापना की है। मुख्यमंत्री हर समय हिमाचल प्रदेश की जनता के हित में फैसला रहे ले रहे हैं ,जिससे बीजेपी घबराई हुई है। रोहित शर्मा का बड़े गर्व से ही कहना है कि मुख्यमंत्री सुक्खू जी आपदा से नहीं घबराए तो भाजपा के षड्यंत्रों से क्या घबराएंगे।