



हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- माय भारत हमीरपुर दौरा अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस वरिष्ठ ओल्ड ऐज होम (नागरिक सुविधा केन्द्र हमीरपुर )में मनाया गया।कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी दीपमाला ,एडवोकेट अक्षय व अमित शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।

वंहा उपस्थित सभी वृद्धजनों ने अपने विचार साझा किए और बताया की झुर्रियों से भरे चेहरे जीवन के अनुभवों का खज़ाना समेटे होते हैं। वो हाथ जो आज कांप रहे हैं.कभी वो हमारा सबसे मज़बूत सहारा रहे हैं।


वो कंधे जो अब झुकने लगी है..किसी समय उन्हीं पर सिर टिकाकर बेफिक्र सोया करते थे।अक्सर इस भागमभाग वाले जीवन हमारे बुजुर्ग सबसे ज़्यादा अकेले और अनदेखे रह जाते हैं।साथ ही जिला युवा अधिकारी दीपमाला दोरा बताया कि हर साल 1 अक्टूबर को दुनिया भर में मनाया जाने वाला अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस हमें यह याद दिलाता है कि सम्मान और देखभाल और प्यार उनकी सबसे पहली ज़रूरत है।साथ ही बोला कि आप सभी बुजुर्गों के पास अपने जीवन के अनुभवों का खजाना है।



आपके संघर्षों और प्रेम से हमारी जिंदगी को आकार दिया और आप सभी आज भी हमारे समाज का आधार हैं।माय भारत की तरफ़ से जिला युवा अधिकारी दोरा सभी को कैप देखकर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में शिव शक्ति युवक मंडल के अध्यक्ष अभिषेक चौधरी,अंजू ओल्ड ऐज होम के सभी स्टाफ मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।

















Total Users : 115099
Total views : 173716