



ऊना/विवेकानंद वशिष्ठ :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उनके जन्मदिवस कर अवसर पर शुरू किए गए राष्ट्र व्यापी अभियान “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” के अंतर्गत महिलाओ के स्वास्थ्य और पोषण को मजबूत करने की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत अस्पताल सेवा ने 158 छात्राओ का जांचा स्वास्थ्य



आज “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान के तहत जागरूकता शिविर व स्वास्थ्य जांच शिविर प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री राजकीय महाविद्यालय हरोली मे आयोजित किया गया ।




खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ सींगरा के नेतृत्व मे डॉ अभिषेक शर्मा,(नेत्र रोग विशेषज्ञ), डॉ शिवेक मोहन (सर्जन), डॉ प्रदीप,डॉ अभिषेक कंवर, स्वास्थ्य कार्यकर्ता विक्रांत व हमीरपुर लोकसभा से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन मे सेवारत अस्पताल – सांसद मोबाईल स्वास्थ्य सेवा टीम (रुचि,मनीष,निहाल) ने कॉलेज छात्राओ व स्टाफ सदस्यों के स्वास्थ्य की जांच करते हुए उनको अच्छे स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक किया ।

इस दौरान लगभग 158 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच व रक्त जांच की गई जिसमे छात्राओ की बीपी,शुगर,नेत्र जांच, सामान्य स्वास्थ्य जांच की गई ।


इस अभियान का उद्देश्य किशोरियों और महिलाओं के समग्र स्वास्थ्य, पोषण, मानसिक स्वास्थ्य, और मासिक धर्म स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना है, जिससे पूरे परिवार को सशक्त और समर्थ बनाया जा सके।
खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ सींगरा ने कहा, “एक नारी यदि स्वस्थ है तो पूरा परिवार खुशहाल और मजबूत बनता है। महिलाओं का स्वास्थ्य केवल व्यक्तिगत नहीं, बल्कि सामाजिक और राष्ट्रीय विकास से जुड़ा विषय है।”
जागरूकता कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ताओं और कॉलेज की छात्राओ व स्टाफ सदस्यों ने भाग लिया। वक्ताओ ने महिलाओं में एनीमिया, मानसिक स्वास्थ्य, मासिक धर्म स्वच्छता व मातृत्व से जुड़े विषयों और नियमित स्वास्थ्य जांच की महत्ता पर प्रकाश डाला।
यह अभियान महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य व पोषण में सुधार के साथ-साथ समाज में जागरूकता फैलाने का एक सशक्त माध्यम बन रहा है। ऐसे प्रयास न केवल महिलाओं के स्वास्थ्य को सुदृढ़ करेंगे, बल्कि सशक्त और स्वस्थ समाज की नींव भी मजबूत करेंगे।
















Total Users : 115098
Total views : 173715