विधायक आशीष शर्मा ने व्यापारियों को जीएसटी दरों में कटौती के लाभों के बारे में दी जानकारी

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-   भाजपा मंडल हमीरपुर शहरी द्वारा आयोजित जीएसटी बचत उत्सव में विधायक आशीष शर्मा ने व्यापारियों और ग्राहकों को जीएसटी दरों में कटौती के फायदों के बारे में जागरूक किया।

शहरी भाजपा मंडल हमीरपुर ने बाजार में व्यापारियों को पंफ्लेट बांटकर किया जागरूक

शुक्रवार को मंडल अध्यक्ष श्रीपाल शर्मा की अध्यक्षता में हमीरपुर बाजार में प्रति दुकान जाकर व्यापारियों को जागरूक किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि जीएसटी दरों में कटौती से व्यापारियों और ग्राहकों दोनों को लाभ होगा।

विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि 350 सीसी तक के दोपहिया वाहनो, 32 इंच से बड़े टीवी, एसी, डिशवॉशर आदि पर जीएसटी दर 28% से घटकर 18% हुई। दैनिक उपयोग की वस्तुएं जैसे साबुन, टूथपेस्ट, शैम्पू आदि पर जीएसटी दर 18% से घटकर 5% हुई। सीमेंट पर जीएसटी दर 28% से घटकर 18% हुई।

इसके अलावा अन्य कई जरूरी वस्तुओं पर जीएसटी दरों में कटौती हुई है। विधायक आशीष शर्मा और मंडल अध्यक्ष श्रीपाल शर्मा एवं अन्य कार्यकर्ताओं ने व्यापारियों और ग्राहकों को पंपलेट बांटकर जीएसटी दरों में कटौती के फायदों के बारे में जागरूक किया।

 

इस अवसर पर विधायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह निर्णय देश के विकास के लिए महत्वपूर्ण है।

इस अवसर पर विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि जीएसटी दरों में कटौती से देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा और लोगों के जीवन में सुधार आएगा। उन्होंने व्यापारियों और ग्राहकों से आग्रह किया कि वे जीएसटी दरों में कटौती का लाभ उठाएं व लोगों को जागरूक कर देश के विकास में योगदान दें।

 

इस अवसर पर मंडल महामंत्री राजेश ठाकुर, भाजयुमो जिला अध्यक्ष शुभम पठानिया, जिला सचिव सुरेन्द्र मिन्हास, सुरेश बजाज, विकास शर्मा, कल्याण सिंह सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।