शहीद सुरजीत गैस सर्विस के द्वारा बेसिक सेफ्टी चेक का प्रोग्राम आयोजित: संजीव डढवाल 

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-  शहीद सुरजीत सिंह गैस सर्विस के द्वारा ग्राम पंचायत सिकंदर में बेसिक सेफ्टी चेक का प्रोग्राम किया गया यहां पर जो लोग उपस्थित थे उनको गैस की सावधानियां के बारे में बताया गया।

 

 

उन लोगों को सुरक्षा हाउस गैस पाइप गैस चुला फायरवॉल फायर पच और नया 10 के जी का कंपोजिट सिलेंडर आया है उसके बारे में भी बताया गया