



भोरंज/हमीरपुर :- अनुसूचित जाति के कल्याण, उत्थान और सशक्तिकरण के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं, इस वर्ग के लोगों के अधिकारों की रक्षा के लिए बनाए गए अधिनियमों तथा नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा आरंभ किए गए विशेष जागरुकता अभियान के तहत शुक्रवार को ग्राम पंचायत कंजयाण के गांव ढो और ग्राम पंचायत धीरड़ के गांव खुराहल में जागरुकता कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
इन कार्यक्रमों में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबद्ध साहिल म्यूजिकल ग्रुप के लोक कलाकारों ने गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।


ग्रुप के अध्यक्ष शिवदयाल के नेतृत्व में इन लोक कलाकारों ने लोगों को अनुसूचित जाति वर्ग से संबंधित कई योजनाओं से अवगत करवाया। उन्होंने अपनी प्रस्तुतियों में नशे से बचाव का संदेश भी दिया। स्थानीय लोगों ने लोक कलाकारों की प्रस्तुतियों के प्रति काफी उत्सुकता दिखाई।




















Total Users : 115102
Total views : 173724