कर्मचारी यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर शहर में किया प्रदर्शन, मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-   प्रदेश 108 व 102 कर्मचारी यूनियन ( संबंधित सीटू) ने अपनी मांगों को लेकर हड़ताल की और हमीरपुर शहर में प्रदर्शन करके मुख्यमंत्री को मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा l पिछली रात 8 बजे से ही ये कर्मचारी एक दिन की हड़ताल पर हैं l

आज सुबह अस्पताल के बाहर ये लोग इकट्ठा हुए और अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की और अस्पताल से लेकर सचिवालय तक रैली निकाली l इस रैली को सीटू के राष्ट्रीय सचिव डॉ कश्मीर सिंह ठाकुर, जिला सचिव जोगिंदर कुमार ने संबोधित किया l

उल्लेखनीय है कि ये कर्मचारी 14 – 15 साल से स्वास्थ्य विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे हैं परंतु आज भी इनको न्यूनतम वेतन नहीं मिलता है l 12 से 18 घंटे प्रतिदिन काम करने के बाद कोई ओवरटाइम नहीं दिया जाता है l समय पर वेतन नहीं मिलता है और ना ही सेलरी स्लिप दी जाती है l

कर्मचारियों के ई पी एफ का कोई अता पता नहीं है l कई बार कर्मचारी अपनी मांगों को कंपनी, विभाग और सरकार के स्तर पर उठा चुके हैं परंतु आश्वासन के अलावा कुछ भी हासिल नहीं हो सका है l

जब भी नयी कंपनी को काम मिलता है तो सबसे पहले कर्मचारियों को बाहर निकालने का ही काम किया जाता है l प्रदेश के उच्च न्यायालय ने इन कर्मचारियों के पक्ष में फैसला किया है परंतु उसे भी प्रदेश सरकार लागू नहीं कर रही है l इससे साफ़ जाहिर होता है कि सरकार और कंपनी के बीच मिलीभगत है

इसके चलते ही प्रदेश श्रम कानूनों को लागू नहीं कर रही है l कर्मचारियों ने अब देश के कानून के दायरे में मिलने वाली सुविधाओं को हासिल करने के लिए आर पार की लड़ाई लड़ने का मन बना लिया है और उसी कड़ी में ये एक दिन की हड़ताल की जा रही है l

 

आज के प्रदर्शन को यूनियन के अध्यक्ष राजेश कुमार और सचिव अनुपमा और स्माईली ने भी संबोधित किया और देश के कानूनों के अनुसार मिलने बाले न्यूनतम वेतन, ओवरटाइम, समय पर वेतन अदायगी, ई पी एफ देने की मांग दोहराई l

 

आज समस्त कर्मचारियों ने हड़ताल और प्रदर्शन में भाग लिया, प्रदर्शन में अमित, मनोज,सुनील,पंकज, नरेश, अनीता प्रदीप, कुलदीप सहित अन्य सभी लोग शामिल हुए और मांगों को पूरा करने तक अपनी लड़ाई लड़ने का संकल्प दोहराया l