



भोरंज/हमीरपुर :- अनुसूचित जाति के कल्याण, उत्थान और सशक्तिकरण के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं, इस वर्ग के लोगों के अधिकारों की रक्षा के लिए बनाए गए अधिनियमों तथा नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा आरंभ किए गए विशेष जागरुकता अभियान के तहत ग्राम पंचायत टिक्करी मिन्हासां के गांव खतरवाड़ में जागरुकता कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

इन कार्यक्रमों में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबद्ध साहिल म्यूजिकल ग्रुप कांगू के कलाकारों ने लोगों को गीत संगीत एवं नाटक के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई गई अनुसूचित जाति वर्ग के लिए विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया व नशे के बारे में भी लोगों को जागरुक किया। इस कार्यक्रम के चलते वहां की ग्राम पंचायत प्रधान एकता कुमारी भी मौजूद रहीं।



इस कार्यक्रम में ग्रुप के कलाकारों विक्की बड़ोगा, रिशु ठाकुर, उपमा ठाकुर, रमेश चंद, अमर सिंह, नरेंद्र शर्मा, अजय कुमार, विनोद कुमार और अन्य साथी कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुतियां दीं।




















Total Users : 115103
Total views : 173725