आईटीआई में अल्प अवधि के निशुल्क कोर्सों के लिए आवेदन 18 तक

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-     हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम आईटीआई हमीरपुर में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना-4.0 के तहत अल्प अवधि के 5 और निशुल्क कोर्स आरंभ करने जा रही है। इन कोर्सों के लिए 18 मार्च तक आईटीआई हमीरपुर में पंजीकरण करवाया जा सकता है।

आईटीआई हमीरपुर के प्रधानाचार्य सुभाष शर्मा ने बताया कि इन कोर्सों के लिए 18 से 45 वर्ष तक की आयु के दसवीं पास महिला एवं पुरुष उम्मीदवार पात्र हैं। उन्होंने बताया कि इन पांच कोर्सों में से तीन कोर्स सिलाई-कढ़ाई से संबंधित हैं, जबकि एक कोर्स इलेक्ट्राॅनिक्स (सोलर एलईडी टैक्निशियन) और एक कोर्स आईटी-डाटा एंट्री आॅपरेटर से संबंधित है।

प्रधानाचार्य ने बताया कि इन कोर्सों की अवधि 300 से 450 घंटे तक की रहेगी तथा इनके लिए सीटों की संख्या भी सीमित रहेगी। उन्होंने बताया कि पंजीकरण के लिए दसवीं कक्षा का प्रमाणपत्र, आधार कार्ड और दो पासपोर्ट साइज फोटो आवश्यक हैं।