



हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हमीरपुर स्थित पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में जिला कांग्रेस सेवादल द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता जिला के कार्यकारी अध्यक्ष हेमराज भारद्वाज ने की। बैठक में जिला के समस्त कार्यकर्ता और नेतागण मौजूद रहे।

बैठक में विशेष रूप से मुख्यमंत्री सुखबिंदर सिंह सुक्खू के हमीरपुर जिला के दौरे सहित अन्य विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई ।बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस सेवादल के कार्यकारी जिला अध्यक्ष हेमराज भारद्वाज ने कहा कि 7 अक्टूबर को जिला के बड़सर विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री सुखबिंदर सिंह सुक्खू अपने एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं ।

इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री बड़सर विधानसभा क्षेत्र में अनेक योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन पर कार्यक्रम स्थल पर कांग्रेस सेवादल द्वारा भव्य परेड का आयोजन कर सलामी दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस आयोजन के लिए जिला कांग्रेस सेवादल द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अपने इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री सुखबिंदर सिंह सुक्खू क्षेत्रवासियों को अनेक विकास योजनाओं का उपहार देंगे।
वहीं जिला के कार्यकारी अध्यक्ष हेमराज भारद्वाज ने कहा कि आगामी 13 अक्टूबर को शिमला में आधुनिक भारत के निर्माता स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा।
इस आयोजन में विशेष रूप से पार्टी की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, सांसद प्रियंका गांधी सहित शीर्ष नेतृत्व से अनेक नेतागण पधार रहे हैं। इस आयोजन में सेवादल की विशेष भूमिका रहेगी। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में पूरे प्रदेश भर से करीब 1 हजार सेवादल कार्यकर्ता भाग लेंगे।
वहीं जीएसटी स्लैब में कटौती पर भाजपा के जश्न को लेकर जिलाध्यक्ष ने कहा कि 2017 से 2025 तक जीएसटी से देश की जनता का खून चूसने वाली भाजपा माफी मांगने की बजाए आज अपने उसी गुनाह पर जश्न मना रही है जो न केवल हास्य पद है बल्कि भाजपा की दोहरी मानसिकता का प्रमाण है।
उन्होंने कहा कि भाजपा को याद रखना होगा कि इसी इस दौरान जीएसटी के बोझ तले समाज के गरीब वर्ग की छोटी छोटी रोजमर्रा की वस्तुओं जैसे दूध, रोटी ,कपड़ा ,किताबों और कफ़न तक टैक्स का दर्द दिया। इस दौर में कई लोगों का रोजगार छिना और व्यापारी व्यापार छोड़ कर सड़क पर पहुंच गए। इतना ही नहीं इस गब्बर टैक्स से छोटे व्यापारियों ,माध्यम वर्ग और राज्य सरकारों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा।
उन्होंने कहा कि जब हमारी सरकार सत्ता में आई तो सरकार ने लोगों से किए गए अपनी 10 गारंटियों पर काम करना शुरू किया और आज हमें बड़े फक्र से कह सकते कि सरकार ने अपने 3 वर्ष के कार्यकाल में ही अपने 7 वादों को पूरा किया है
जिसमें विशेष रूप से प्रदेश के 1 लाख 36 हजार कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम का लाभ प्रदान करना शामिल है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा राज्य सहित हमीरपुर जिला में चल रहे अति महत्वपूर्ण विकास कार्य आज मील का पत्थर साबित हो रहे हैं।उन्होंने यह भी कहा कि यह वही सरकार है जिसके निर्णयों की प्रशंसा भाजपा के शीर्ष नेताओं सहित नीति आयोग तक कर चुके हैं जो इसकी सफलता का प्रमाण है।
बैठक में पूर्व केसीसी चेयरमैन कुलदीप पठानिया , डा. पुष्पेंद्र वर्मा , शहंशाह ,अंशुल शर्मा ,कांग्रेस सेवादल से राजीव कौशल, दलीप कुमार, सुबेदार हंस राज, सुभाष चंद्र, गोपाल कृष्ण, कैप्टन दलीप सिंह कटोच, सुशील शर्मा, सुरेंदर जरयाल, राजेश शर्मा ,सुनील शर्मा ,मनोज कुमार और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
Post Views: 219



















Total Users : 115106
Total views : 173730