



हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र की पंचायत भगेटू के राजन कुमार को होटल सागर ग्लोरी, कांगड़ा जिला के माटौर में आयोजित “कांगड़ा-चम्बा संस्कृति उत्सव” में हिमाचल प्रदेश व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के डायरेक्टर एवं जिला दिव्यांग समीक्षा समिति हमीरपुर के सदस्य राजन कुमार को सामाजिक सेवा एवं दिव्यांग सशक्तिकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

राजन कुमार को यह सम्मान लोकसभा सदस्य डॉ. राजीव भारद्वाज (सांसद, कांगड़ा संसदीय क्षेत्र) द्वारा प्रदान किया गया। कार्यक्रम का आयोजन विशाल इवेंट गुरु प्राइवेट लिमिटेड एवं छैल प्रेज़ेंट्स के तत्वावधान में किया गया, जिसमें हिमाचली संस्कृति, लोकनृत्य और कला की झलकियों ने सभी का मन मोह लिया।



सम्मान प्राप्त करने के उपरांत राजन कुमार ने मुख्य अतिथि डॉ. राजीव भारद्वाज और आयोजक पंडित विशाल शर्मा सहित समस्त टीम का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान मेरे लिए गर्व और प्रेरणा का प्रतीक है। यह मुझे समाजसेवा और दिव्यांग सशक्तिकरण के कार्यों में और अधिक समर्पण के साथ आगे बढ़ने की शक्ति प्रदान करता है।




गौरतलब है कि राजन कुमार स्वयं 100% दिव्यांग हैं, जिन्होंने अपने अदम्य साहस, आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच के बल पर समाज में परिवर्तन की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किए हैं। वे हिमाचल प्रदेश की आन, बान और शान के प्रतीक बन चुके हैं।
राजन कुमार अब तक कई प्रतिष्ठित मंचों से सम्मानित हो चुके हैं। उनका जीवन संदेश देता है कि यदि जज़्बा सच्चा हो तो कोई भी बाधा असंभव नहीं होती। चाहे परिस्थितियाँ कितनी भी कठिन क्यों न हों, हौसले से हर मंज़िल हासिल की जा सकती है।

















Total Users : 115115
Total views : 173743