



हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- भोरंज विधायक सुरेश कुमार ने बताया कि अवाहदेवी के विकास एवं सौन्दर्यकरण की विस्तृत योजना तैयार की गई है जिसमे मंदिर के चारों तरफ़ की मुख्य सड़कों का विस्तारीकरण,विद्युतीकरण और शौचालय आदि का निर्माण कार्य शामिल है।
शीघ्र होगा कार्य आरम्भ


उन्होंने कहा कि अवाहदेवी एक ऐतिहासिक स्थल है और लोगो की आस्था का प्रतीक है इसलिए इसे भव्य बनाने की आवश्यकता है ताकि इसे पर्यटन स्थल के रूप में भी विकसित किया जा सके ।सुरेश कुमार ने बताया कि यहाँ पर बस अड्डा बनाने की योजना भी है लेकिन अभी तक कोई उपयुक्त स्थान उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।



अवाहदेवी सर्कुलर रोड की अपग्रेडेशन के लिए दो करोड़ चौतीस लाख रुपय की राशि स्वीकृत की गई है जिसका कार्य जल्द शुरू किया जाएगा
शीघ्र इस पर काम शुरू किया जाएगा जिससे यात्रियों को सुविधा मिल सके तथा स्थानीय जनता को भी लाभ मिल सकें।उन्होंने कहा कि भोरंज का एक समान विकास करना ही उनकी प्राथमिकता है।उन्होंने कहा कि अवाहदेवी पट्टा, कैंहरवीं जाहू, झनीकर भडार और बस्सी तताहर सड़को का निर्माण कार्य चल रहा है और जल्द पूरा होने वाला है।

















Total Users : 115115
Total views : 173743