स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत मेडिकल कैंपों का आयोजन: डॉ प्रवीण चौधरी

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण चौधरी ने कहा कि स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक जिला हमीरपुर में 2860 मेडिकल कैंपों का आयोजन किया गया।

 

यह कैंप हेल्थ वेलनेस केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, नागरिक अस्पतालो मे आयोजित किए व मल्टी स्पेशलिटी कैंप भी लगाये गए इस अभियान का मुख्य उद्देश्य किशोरियों व महिलाओं के स्वास्थ्य की मुफ्त जांच करना था।

इसमें 15 से 49 साल की महिलाओं में अनीमिया, उच्च रक्तचाप डायबिटीज,छाती का कैंसर व असंक्रामक रोगों की मुफ्त जांच की गई ।इन कैंपों में 85215 लोग आये और 3273 महिलाओं की एएनसी स्क्रीनिंग की गई।

एचबी टेस्ट 78361 लोगों का किया गया और 3425 बच्चों को वैक्सीन की खुराक दी गई और 66073 लोगों की कैंसर की स्क्रीनिंग की गई और 74146 की उच्च रक्तचाप व मधुमेह की जांच की गई।

 

टीबी के लिए 72235 लोगों की स्क्रीनिंग की गई साथ ही 908 निक्षय मित्रों का पंजीकरण किया गया और 77786 लोगों को विभिन्न कार्यक्रमों के लिए परामर्श दिया गया।

 

इसके साथ ही लोगों को संतुलित आहार लेने और तेल व नमक का कम इस्तेमाल करने,फल सब्जियां उपयोग करने व एक्सरसाइज,योग व मेडिटेशन करने की सलाह दी गई।