



हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के 9 साल पूरे होने के उपलक्ष्य पर एक से 31 अक्तूबर तक आयोजित किए जा रहे विशेष अभियान ‘मेरी पॉलिसी, मेरे हाथ’ के तहत वीरवार को कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. शशिपाल अत्री ने भोरंज उपमंडल की ग्राम पंचायत कड़ोहता में किसानों को फसल बीमा पॉलिसी के दस्तावेज वितरित किए।
उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान पंचायत और ग्राम स्तर पर विशेष शिविर आयोजित करके इस योजना के तहत नामांकित किसानों को बीमा पॉलिसी के दस्तावेज प्रदान किए जाएंगे। इसका मुख्य उद्देश्य योजना के तहत नामांकित सभी किसानों तक दस्तावेज पहुंचाना, उन्हें बीमा के बारे में जागरुक करना, प्रभावित किसानों को वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाना तथा उनकी आय को सुनिश्चित करना है।


उपनिदेशक ने बताया कि इस योजना के तहत किसान सरकार द्वारा अधिसूचित खरीफ और रबी सीजन की फसलों का बीमा करवा सकते हैं। योजना के अंर्तगत सभी ऋणी किसानों की फसलों को संबंधित बैंकों या वित्तीय संस्थाओं द्वारा स्वतः ही बीमित कर दिया जाता है।



जबकि, अन्य किसान अपना फोटो पहचान पत्र, आधार कार्ड और अपनी भूमि के कागजात सहित बीमा कंपनी या नजदीकी लोक मित्र केंद्र, बैंक या ऑनलाइन माध्यम से फसलों का बीमा करवा सकते हैं। किसी भी प्रकार के परामर्श के लिए कृषि विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया जा सकता है।
उपनिदेशक ने बताया कि इस वर्ष खरीफ सीजन में जिला हमीरपुर में 18,467 किसानों ने मक्की और धान की फसल का बीमा करवाया है।

उन्होंने आगामी रबी सीजन की फसलों के लिए इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ उठाने हेतु किसान बीमा कंपनी क्षेमा जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड के टॉल फ्री नंबर 14447 तथा जिला पर्यवेक्षक संदीप कुमार के मोबाइल नंबर 79866-45536 पर संपर्क करने की अपील भी की।
















Total Users : 115118
Total views : 173746