



हमीरपुर /विवेकानंद वशिष्ठ :- कॉमर्स सोसाइटी के तत्वावधान में 9 अक्टूबर 2025 को दोपहर 1:00 बजे कॉलेज परिसर में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम हमारे प्राचार्य महोदय की अनुमति से आयोजित किया गया था। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में रचनात्मकता और पारंपरिक कला को प्रोत्साहित करना था।
कार्यक्रम में कॉमर्स विभाग के सभी संकाय सदस्य एवं अन्य विभागों के शिक्षकगण उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी कॉमर्स विभाग से थे, जिन्हें अपनी मेहंदी डिजाइन पूरी करने के लिए 30 मिनट का समय दिया गया।


इस अवसर पर अर्थशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष **सुश्री अल्पना शर्मा** मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने प्रतिभागियों के प्रयासों और रचनात्मकता की सराहना की। मूल्यांकन के बाद उन्होंने विजेताओं को पदक और नगद पुरस्कार प्रदान किए।



विजेताओं की सूची इस प्रकार रही –
🥇 **प्रथम स्थान:** मननत (बी.कॉम प्रथम वर्ष)
🥈 **द्वितीय स्थान:** कुमुद (बी.कॉम द्वितीय वर्ष)
🥉 **तृतीय स्थान:** कशिश (बी.कॉम द्वितीय वर्ष)
कार्यक्रम के अंत में कॉमर्स सोसाइटी की ओर से मुख्य अतिथि अल्पना ठाकुर** को सम्मान स्वरूप एक पौधा भेंट किया गया।

यह आयोजन दोपहर 2:00 बजे धन्यवाद प्रस्ताव के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। सभी संकाय सदस्यों और प्रतिभागियों के उत्साहपूर्ण सहयोग से कार्यक्रम को अत्यंत सराहनीय सफलता प्राप्त हुई। 🌿
















Total Users : 115119
Total views : 173748